सेमी फाइनल में सुपर किंग्स, आरडी किंग, वनप्लस इलेवन और एसपी फाइटर संबलपुर की टीम ने बनाई जगह
महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता का लिग मैच समाप्त
धमतरी । बॉयज स्कूल स्वर्गीय विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल परिसर में आयोजित धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवां दिन काफी निर्णायक रहा जिसमें आरडी किंग ने शिवाजी 11 को निर्धारीत ओवर से पहले मैच जीतकर सेमीफाइनल अपनी जगह बनाई इसके साथ ही एसपी फाइटर के आसान जीत के साथ ग्लो साइन टीम की को भी सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा और वनप्लस वन की टीम अपनी सभी मैचों को जीतकर पहले ही सेमीफाइनल अपनी जगह बनाई थी इन तीनों टीमों के अलावा सुपर किंग ने भी सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया। इस टूर्नामेंट में धमतरी विधानसभा के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ 168 खिलाडिय़ों को 12 टीमों के द्वारा आक्शन के माध्यम से चुना गया था अब सेमीफाइनल में 12 में से चार टीम ने ही जगह बनाई जिसका आज पहला सेमीफाइनल सुपर किंग्स वर्सेस आरडी किंग के मध्य खेला जाएगा व दूसरा सेमीफाइनल वनप्लस 11 वर्सेस एसपी फाइटर संबलपुर के मध्य खेला जाएगा , रोज मैच का आनंद लेने हजारों दर्शक ग्राउंड पर मौजूद रहते हैं और जो दर्शन ग्राउंड पर आने में असमर्थ रहते हैं वह ऑनलाइन एप के माध्यम से घर बैठे मैच का आनंद उठा रहे हैं।