Uncategorized

सिक्ख समाज ने मनाया खालसा पंथ के संस्थापक गुरुगोबिंद सिंघ महाराज का प्रकाश पर्व

धमतरी। सिक्ख समाज द्वारा गुरुगोबिंद सिंघ महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत पुराना बस स्टैण्ड स्थित गुरुद्वारा में सुबह से समाज के लोगो का तांता लगा रहा। जहां वे गुरु के समक्ष मत्था टेक पारंपरिक अंदाज में आस्था प्रकट की गई। गुरुदासपुर से पहुंचे कवलजीत सिंघ जत्था द्वारा गुरुगोविंद सिंघ महाराज के गुणगाण शबद कीर्तन के माध्यम से किया गया। पश्चात बच्चों द्वारा शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। साथ ही अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। दोपहर में गुरु का अटूट लंगर हुआ। इसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया। शाम को हजुरी रागी जत्था द्वारा रहिरास साहिब की आरती कर विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की गई। रात आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक शबद कीर्तन हुआ। पश्चात आरती उपरांत प्रकाश पर्व का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधान जगजीवन सिंघ सिद्धू, सेकेट्री जसपालसिंघ छाबड़ा, रजिन्द्रसिंघ छाबड़ा, गुरुप्रीतसिंघ मान, मनदीप सिंघ खनुजा, हरमिंदरसिंघ छाबड़ा, अमरजीतसिंघ खालसा, गुरुप्रीत सिंघ गाले, अंगेजसिंघ गाले, मोहनपाल चोपड़ा, सविंदर सिंघ जुनेजा, भूपेन्द्रसिंघ तलुजा, गुरुमुखसिंघ खनूजा, मलमीत सिंघ गिल, प्रिंस छाबड़ा, सतपालसिंघ आजमानी, देवेन्द्रसिंघ आजमानी, जसपाल तलुजा, मंजीत सिंघ छाबड़ा, अवतारसिंघ गरेवाल, मनदीपसिंघ ढिल्लन, सतनामसिंघ धनोआ, बलविंदर सिंघ बग्गा, संदीप जुनेजा, जसविंदर बग्गा के अलावा समाज के अन्य पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!