इंटरस्कूल फूटबाल कप स्पर्धा में विद्याकुंज स्कूल बना चैम्पियन
धमतरी। इंटर स्कूल फूटबाल कप स्पर्धा का आयोजन पीजी कालेज मैदान में किया गया। अंडर -19 बालक वर्ग में विद्याकुंज स्कूल एवं सेंट जेवियर्स शाला टीम आपस में भिड़े। इसमें विद्याकुंज टीम बेहतर प्रदर्शन कर चैम्पियन बना। अंडर -17 में सर्वोदय स्कूल एवं विद्याकुंज स्कूल के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें भी विद्याकुंज टीम ने विजय हासिल की। अंडर 14 में सोरिद एवं विद्याकुंज स्कूल टीम आपस में भिड़े। इसमें सोरिद की टीम चैम्पियन बनी। इंटर स्कूल फूटबाल स्पर्धा में बालिका टीम ने भी बढ़चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाये। अंडर-19 में डीएफसी टीम एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टीम के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेहतर प्रदर्शन कर चैम्पियन बनी। अंडर-17 में म्यूनिस्पल स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें आत्मानंद स्कूल ने विजय हासिल की। स्पर्धा का समापन एवं पुरुष्कार वितरण जिला एथलेटिक्स अध्यक्ष रीतिका यादव, कांति नायर, हरीश सिन्हा, देवेन्द्र फ्रांसीस, रमानंद, टिकेश्वरी, अजय नामदेव के आतिथ्य में हुआ। डीएफसी के राजेश नायर ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पश्चात अतिथियों के हाथो विजेता एवं उपविजेता टीम पुरुष्कृत किये गये।