आकाश गंगा कालोनी में विराजे श्री गणेश की महापौर ने की पूजा
जो भी भक्ति से पुकारे वह पाता है सुख समृद्धि - विजय देवांगन
धमतरी। आकाश गंगा कालोनी में गणेश उत्सव समिति द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी को विराजित किए हैं। संध्याकालीन महाआरती में महापौर विजय देवांगन के साथ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पं. राजेश शर्मा, वार्डवासियों के साथ शामिल हुये। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के पूजा अर्चना कर समस्त शहर वासियों की खुशहाली की कामना किये एवं सभी को गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई देते हुए महापौर ने कहा कि श्री विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करने से कार्य के आरंभ होने के बाद कार्य में कोई विपदा नहीं आती,भगवान शिवजी के वरदान से समस्त जगत के लिए श्री गणेश जी विध्नहर्ता बन गए। पूजा करने से कार्यों को सफलता व संपन्न हो जाने की प्रार्थना करते हैं तो वह अवश्य पुरा होगा,सभी मंगल कार्यो को शुभारंभ करने के लिए सर्वप्रथम विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त डॉ. आशीष नायक का शॉल श्री फल से सम्मान
तत्पश्चा रंगोली प्रतियोगिता, थाली सजाओ, फैंसी ड्रेस, बच्चों का डांस,भजन, कुर्सी दौड़ दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ.आशीष नायक, प्रकाश पाण्डेय,गजेंद्र अग्रवाल, डॉ मयंक पटेल, विजय पदमवार वेद प्रकाश भेसले ,नोकुराम सिन्हा,जीडी सिन्हा, देव यादव, आई के साहू ,मनोज साहू ,नेक राम साहू ,,डी आर जाचक,ललित चांडक, रेवेंद्र कश्यप,दुर्गा मिश्रा,पूजा नायक, अभिलाषा पांडेय, स्वपना पदमवार, नीति पटेल, कविता कुर्रे, प्रेमलता पटेल, उज्जवला साहू, प्रमिला साहू,भारती यादव, स्वाति सोनकर,कामिनी गोस्वामी, लक्षणा चंदनिहा, उर्वशी बरैहा,सुनीता वाधवानी,झंकार शर्मा सहित कालोनी वासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।