छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू दौरा कार्यक्रम के दौरान त्रिवेणी संगम राजीम में छ.ग. प्रदेश साहू समाज संघ द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक जी नें समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ राजीव लोचन भगवान एवं मंदिर परिषद में विराजमान राजिम भक्ति माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र व समाज की खुशहाली की कामना की .इस दौरान साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल साहू , पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,धमतरी विधायक ओंकार साहू , कसडोल विधायक संदीप साहू , जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू , पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू , पूर्व विधायक लेख राम साहू व समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहें.धमतरी विधायक नें प्रदेश वासियो को राजिम भक्तिन माता जयंती के बधाई देते हुए कहा कि धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है। यह समाज के लिए गौरव का विषय हैं राजिम अब केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों के साथ विभिन्न संस्कृतियों, सम्प्रदायों का संगम स्थल बन गया है। उन्होंने कहा कि भक्तिन तेलिन माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।उन्होंने कहा भक्त तेलीन माता ने साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया , तब जाकरके आज समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और अन्य समाज भी साहू समाज का अनुकरण कर रहे हैं।