Uncategorized
ब्रह्मा कुमारी बहनों ने किया चिकित्सको का सम्मान
1 जुलाई चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में शहर के गणमान्य डॉक्टरो का ब्रह्मा कुमारी बहनों द्वारा तिलक , वरदान कार्ड, पौधा देकर एवं मुख मीठा कराकर सम्मान किया गया l चिकित्सक जो अपनी सुख सुविधाओं का भी त्याग कर निरंतर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने की सेवा में निरंतर उपस्थित रहते हैं lअपनी प्यारी मुस्कान, मीठे बोल और रहम की भावना से पेशेंट की आधी बीमारी को तो ऐसे ही ठीक करते हैं और दवा से पूर्ण ठीक करने का अथक पुरुषार्थ करते हैं l जैसे मंदिर में दैवी मूर्ति के दर्शन होते ही खुशी होती है ऐसे ही अस्पताल में जब मरीज़ जाता है और उसे पता चलता है कि डॉक्टर हैं और जब वो डॉक्टर को देखता है तो उसकी आधी बीमारी मानो उसी समय ठीक हो जाती हैं l दुवा का खाता जमा करने का सबसे बड़ा प्रोफेशन डॉक्टर का ही है l इसलिए आज का दिन उनके लिए समर्पित है l