Uncategorized
माँ बच्चों की प्रथम गुरु होती है-दीपक सिंह ठाकुर
प्राथमिक शाला हटकेशर में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
संकुल केन्द्र हटकेशर के प्राथमिक शाला हटकेशर में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी स्कूल के बच्चों को और पालकों शिक्षकों के साथ सरस्वती पूजन किया गया जिसमें डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रही ।जनप्रतिनिधियों के स्वागत के पश्चात बच्चों के लिए शाला द्वारा नौ काउंटर बनाया गया उसके पश्चात बच्चों ने सभी गतिविधियों में पालको के साथ भाग लिया।डिप्टी कलेक्टर द्वारा शिक्षकों और छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया ,संकुल समन्वयक दीपक सिंह ठाकुर ने पालको को बच्चों को घर में पढ़ाने हेतु प्रेरित किया, माताओं को सम्बोधन में कहा मा बच्चों की प्रथम गुरु होती है ,ईश्वर हर समय सबके साथ नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने माता पिता बनाया है, ताकि ईश्वर को सभी सरलता से महसूस कर सकें।