सावन महोत्सव हमारी सनातन परंपरा को जीवंत रखने का एक बेहतरीन प्रयास है – आनंद पवार
माँ कालिका मंदिर में हुआ सावन महोत्सव,युवा नेता श्री पवार रहे मुख्य अतिथि
धमतरी । मां कालिका मंदिर रुद्री रोड में महिलाओ द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम रखा गया था एवं वृद्धजनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद पवार द्वारा श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा कुर्सी दौड़ और खो खो कबड्डी एवं अन्य कार्यक्रम को बहुत ही आनंदपूर्वक एवं हर्षोल्लाह से मनाया गया।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि महिला मंडल द्वारा यह कार्यक्रम सावन महोत्सव हमारी सनातन परंपरा को जीवंत रखने का एक बेहतरीन प्रयास है,हमारे सनातन धर्म के त्यौहार संस्कृति और मान्यताओं को पूर्ण तो करते ही है साथ ही हमारे पारम्परिक खेल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है।इस कार्यक्रम में विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,तुषार जैस,माँ कालिका परिवार महिला मंडल की स्वेता सोनी, ओमेश टंडन, रोमेश साहू,ममता साहू,रुचि कश्यप, कुसुम सोनबंशी,पुष्पा सोनी, प्रिया विश्वकर्मा, मेनका सोनी, हेमलता सोनी, आदि ने भाग लिया।कालिका मंदिर के मुख्य सेवक राजु सोनी, अरुण विश्वकर्मा, शैलेश चंद्राकर, तेजेन्द्र साहू एवं नवीन सोनी का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।