आमदी स्कूल में विद्यार्थियों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात का पाठ एवं दिया गया कैरियर संबंधी गुरुमंत्र
आवारा मवेशियों को नगर निगम के सहयोग से हटाया गया मार्ग से
धमतरी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं यातायात टीम के द्वारा ग्राम आमदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को रोड साईन, यातायात सिग्नल, रोड मार्किंग और उसके उपयोग के बारे में बताकर सिग्नल पर स्टाप लाईन में रूकने, यातायात सिग्नलों का पालन करने, रांग साईड नही चलने, पैदल, सायकल से स्कूल आने के समय रोड में झुंड में नही चलने, रोड क्रास करने के समय दांये बांये देखकर जब रोड खाली हो तो इंडीकेटर व हाथ का ईशारा करते हुए तेजी से रोड क्रास करने, हमेशा रोड के बाये ओर चलने, स्कूल में अपने सायकल को बेतरतीब खड़े नही करने, दो / चार पाहिया वाहनों में सफर करने के दौरान बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हेलमेट सीट बेल्ट पहनने, व साथ में चलने वालों को भी हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने बताया गया। सफर या स्कूल आने के दौरान अगर कोई सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उस घायल व्यक्ति का तत्काल मदद करने, पुलिस, 108 एम्बुलेस को सूचित करने बताने के साथ-साथ शिक्षा एवं केरियर संबंधित जानकारी दी गई।
स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व परिवार के लोगो से भी पालन कराने संकल्प दिया गया। इसी क्रम में शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग घड़ी चौक से रत्नाबांधा तक मार्ग में बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों के जमघट से होने वाले परेशानी व जाम को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम टीम के सहयोग से बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों को मार्ग से हटाकर चिन्हाकित किया गया है, दोबारा मार्ग पर चिन्हाकिंत अवारा मवेशी मार्ग पर मिलने से पकड़कर कांजी हाउस भेजा जावेगा।