शिवमहापुराण कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है और मोक्ष के द्वार खुलते हैं-विपिन साहू
पोटियाडीह में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर उपस्थित रहे दुग्ध महासंघ अध्यक्ष
भक्तो के साथ बैठकर भंडारे में किया प्रसादी ग्रहण
धमतरी । अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी पोटियाडीह के सहयोग से ग्राम पोटियाडीह में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमे सौम्या किशोरी दुबे द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया गया .शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू शामिल हुए और कथा श्रवण कर आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर विपिन साहू ने उपस्थित हजारो भक्तो को सम्बोधित करते हुए सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया.कथा वाचक सौम्या किशोरी व संगीत के साथ भक्ति में लीन मंडलियों को बधाई दी .तन मन धन विचार आर्थिक रूप से इस धार्मिक कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी धर्मप्रेमियों का हृदय से आभार जताया और कामना करते हुए कहा कि भगवान महादेव सभी की मनोकामना पूरी करे.सुख शान्ति वैभव के लिए आयोजित यह शिवमहापुराण पूरी तरह सफल रहा है.
इसी प्रकार भविष्य में भी धर्म से जुड़े कार्य को आगे बढ़ाते रहे यही ईश्वर से कामना करता हुआ .धर्म को साथ लेकर गांव समाज राष्ट्र का नवनिर्माण करे.निरंतर धर्म के मार्ग में आगे बढ़े.भगवान शिव के प्रति हम सबका समर्पण देखने को मिल रहा है.कथावाचिका सौम्या किशोरी ने न सिर्फ धार्मिक ज्ञान दिया बल्कि व्यवहारिक ज्ञान भी दिया इन ज्ञान की बातों को अपने जीवन में उतारे जिससे जीवन सफल होगा. छोटे छोटे बच्चो ने भी शिव महापुराण कथा श्रवण का लाभ लिया है इससे उन्हें धर्म ज्ञान मिला यह उनके भविष्य के अहम भूमिका निभाएगी.विपिन साहू ने आगे कहा कि भगवान भोलेनाथ हमें अन्याय से लडऩे की शक्ति प्रदान करे.हम सभी कटुता बैर द्वेष दुश्मनी इनसे दूर रहे और आपसी सद्भावना और प्रेम भाईचारा के साथ रहे यह प्रार्थना करता हु.गाँव समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम् भूमिका निभाए.भगवान भोलेनाथ निराकार है उनका न आरम्भ है और न ही अंत है.शिवमहापुराण कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है और मोक्ष के द्वार खुलते हैं.समापन अवसर पर प्रसादी वितरण भंडारा कार्यक्रम में विपिन साहू ने भी भक्तो के बैठ कर प्रसादी ग्रहण किया.इस मौके पर हजारो की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे.