धमतरी-गरियाबंद पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर मार गिराया एक नक्सली को
एकावरी के जंगल में हुआ पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, चली 880 राउंड गोलियां
दो बंदूक, मैगजीन, कारतुस, नक्सली वर्दी, एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद
धमतरी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच.शेख के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली की थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत ग्राम एकावरी के जंगल में नक्सलियों द्वारा बैठक होने की सूचना मिलने पर तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियांबद अमित तुकाराम कांबले एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में आपसी सामंजस्य स्थापित कर ऑपरेशन के लिये तत्काल एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल ऑपरेशन आर.के. मिश्रा के हमराह में डीआरजी. धमतरी टीम में धमतरी डीआरजी.गरियाबंद एवं सीएएफ की टीम को अलग अलग पार्टी बनाकर संयुक्त रूप से कुल 60 की पार्टी गठित कर सुबह ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।
जिसमें डीआरजी पार्टी धमतरी, गरियांबद का नेतृत्व नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह कर रहे थे तथा दूसरी पार्टी का नेतृत्व डीएसपी आरके मिश्रा नक्सल ऑपरेशन के द्वारा किया जा रहा था गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम एकावरी जंगल के पास पहुचने पर पुलिस पार्टी को देखकर 20 कि संख्या में हथियारबंद प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एंव हथियार लूटने के नियत से अंधाधुन फायरिंग करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायरिंग किया गया, फायरिंग लगभग 1 घंटा चली जिसमें लगभग 880 राउंड चले, घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गये घटनास्थल का सर्चिग करने पर एक वर्दी धारी नक्सली का शव एंव दो नग 303 रायफल तथा समान बरामद हुआ अन्य कार्यवाही की जा रही है। मुड़भेड़ में और भी नक्सली के मारे जाने एवं घायल होने कि संभावना है जिसमें और भी जॉच सर्चिंग कार्यवाही की जा रही है। घटना स्थल से दो नग बंदुक ,नक्सली साहित्य,सोलर पेनल, नक्सली वर्दी, मैगजीन,कारतूस,रेडियो, मेडिकल सामाग्री, नक्सली उपयोग कि सामाग्री सहित अन्य सामान बरामद किया गया।