शहरी क्षेत्र के समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक होरा ने कलेक्टर व निगम आयुक्त को लिखा पत्र
जलभराव, अतिक्रमण की समस्या से जनमानस को हो रही परेशानियों से कराया अवगत
धमतरी । शहर में बारिश के दौरान होने वाली जलभराव और निकासी समस्या अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने शहरी क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी को इसको निराकरण करने के लिये पत्र लिखा है। पत्र में मुख्य रूप से उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहो मे वर्षा जल का उचित निकासी नही होने के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रहा है। जिससे राहगीरो, आगन्तुको एवं रहवासियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो जाने के कारण धीरे-धीरे गड्डो मे बदल गया है। जिस कारण इस मार्ग मे चलने वाले वाहनों को आवाजाही मे परेशानी हो रही हेै साथ ही सड़को मे आम लोगो और स्कूली बच्चो का चलना मुश्किल हो गया है। समुचित पानी निकासी के अभाव मे थोड़ी बारिश से ही रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। शहर के निम्न स्थलो मे स्थित नालो के व्यवस्थित एवं नियमित साफ सफाई किया जाना जरूरी है जिससे शहरवासियो को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। पीडी नाला मे वर्तमान मे हयूम पाईप लगा हुआ है। जिससे पर्याप्त पानी निकासी नही हो पाता, अत: उक्त स्थान पर हयूम पाइप के स्थान पर पुल निर्माण किया जाना उचित होगा। बालक चौक नाला मे व्यवस्थित पानी निकासी की व्यवस्था कर वर्षा जल को पूर्व की भांति मकई तालाब मे डालने की व्यवस्था किया जाना उचित होगा। रत्नाबांधा मे पानी निकासी के स्थान पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर दिया गया है। जिससे पानी निकासी सही ढंग से नही हो पा रहा है। साथ ही बनाये गये पुल की नियमित साफ सफाई हो जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। बाकरे नाला के उपर अत्योंदय सब्जी मार्केट बना दिया गया है। जिससे वेस्टेज सब्जी कूड़ा करकट को नाले में डाल दिया जाता है। जिससे पानी निकासी सही तरह से नही हो पा रहा है। जिससे नवागांव वार्ड एवं शांति कालोनी क्षेत्र प्रभावित होता है। अत: इसकी नियमित साफ सफाई की व्यवस्था किया जाना उचित होगा। शिव चौक स्थित नाले से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किया जावे एवं पूर्व की भांति वर्षा जल को रमसगरी तालाब मे डालने की व्यवस्था किया जाना उचित होगा।