राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में होगा रोटरी, इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का फायनल
धमतरी। शहर के सभी आयु वर्ग बैडमिंटन खिलाडिय़ों के लिए रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन सिविल लाइन स्थित बैडमिंटन हाल में 26 अगस्त से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया है स्कूल स्तर में लगभग सभी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने सिंगल एवं डबल प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे है। क्लब अध्यक्ष अजय गोयल एवं पायल गोयल के नेतृत्व में कार्यक्रम निर्देशक पूर्व अध्यक्ष नंदन दोशी , हेमल दोशी, अनुराग महावर द्वारा करवाया जा रहा है।
लगातार दो दिनों से सिंगल एवम् डबल बैडमिंटन का मैच चल रहा है जहां नॉक आउट राउंड के बाद जिन खिलाडिय़ों ने आगे के लिए क्वालीफ़ाई किया है उनके बीच 28 अगस्त को सेमीफाइनल के लिए भिड़ंत हुई फायनल में जो टीम एवं खिलाड़ी पहुँच रहे है उनका फ़ायनल मैच राष्ट्रीय खेल दिवस जो पूरे भारत वर्ष में मेजर ध्यानचंद (हाकी खिलाड़ी) की याद में 29 अगस्त को मनाया जाता है उसी दिन होगा। प्रतियोगिता समापन अवसर पर विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को क्लब द्वारा पुरुस्कृत कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाएगा।