प्रदेश एवं किसानों को पानी देने वाले गंगरेल बाँध का आखिर कब होगा विकास?-मितेश जैन
इस गंभीर मांग को जल्द पूरा कराने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि करे अपनी भूमिका सुनिश्चित
समाजसेवी व जागरूक नागरिक मितेश जैन ने कहा कि प्रदेश एवं किसानों को पानी देने वाले गंगरेल बाँध का विकास करवाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अब नागरिक उम्मीद लगाए बैठे हैं ,विधानसभा सत्र चालू है संसद सत्र भी चल रहा है हमारे इस जीवन दायनी गंगरेल क्षेत्र को अब विकास कौन करवाएगा और जनता के लिए पूर्व की तरह सर्व सुविधायुक्त क्षेत्र बनाया जाए इससे सरकार को राजस्व भी मिलेगा.इस गंभीर मांग को जल्द पूरा करवाने जिला प्रशासन भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें , इस डैम से राजधानी रायपुर ,स्पात नगरी भिलाई को भी पानी जाता है बदले में विकास के लिए कोई राशि भी नही मिलता है क्या इसकी भरपाई के लिए बार बार मांग भी किया गया मगर प्रभावित लोगो को कोई सुविधा नहीं मिल पाई डूबान से प्रभावित नागरिक भी अपनी मांग करते रहें हैं आखिर जो प्रदेश के दो मुख्य शहर एवं व्यापार के केन्द्र को अपना पानी देता है उस गंगरेल बाँध को और कितना इंतजार करना पड़ेगा पूर्व में रोड चौड़ीकरण के लिए पीडब्लूडी द्वारा लगभग 48 करोड़ का प्रस्ताव भी भेजा गया मगर अटक गया क्यों ?इतने महत्वपूर्ण क्षेत्र को अब विकास करना चाहिए सभी जनप्रतिनिधि अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए यह मांग पूरी करवाए.