Uncategorized
नर्मदेश्वर समिति द्वारा 11 अगस्त को महारुद्राभिषेक एवं पालकी यात्रा का आयोजन
धमतरी। धर्म की नगरी धमतरी में जय नर्मदेश्वर समिति द्वारा श्रावण मास के शुभ अवसर पर सामूहिक 51 पार्थिव शिवलिंग संगीतमय पूजन अभिषेक सुबह 10 बजे से गौ शाला मैदान बिलाई माता मंदिर के पास होगा साथ ही 11 अगस्त को ही शाम 5 बजे मकई चौंक से महादेव की पालकी यात्रा निकाली जायेगी आयोजन के प्रमुख आचार्य पंडित अरुण उपाध्याय पंडित लक्ष्य उपाध्याय होंगे आयोजन कर्ता नर्मदेश्वर समिति एवं मित्रगणों ने उपस्थित की अपील की है।