छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांय सांय अपराध बढ़ रहा है:- लेख राम साहू
धमतरी। कुरुद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि सुशासन की राग अलापने वाली एवं नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली भाजपा की साय सरकार में लगातार अपराधिक घटना घट रही है. यहां तक की मां बेटी से लेकर छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है जिस तरह कुरुद में छोटी बच्ची के साथ रेप हुआ और रेप कांड करने वाले अपराधी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ और ना ही तो उस बच्ची का कहीं पर सही से इलाज नहीं कर पाए. दुर्भाग्य जनक है छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था इतना लचर हो चुकी हैं की जगह-जगह अपराध हो रहे हैं. कुछ दिन पहले अर्जुनी थाना के पीछे एक लड़के के द्वारा सीने में चाबी घोप कर हत्या की गई.धमतरी जिले में आए दिन लगातार चाकू बाजी एवं लूटपाट की घटना हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं. पूर्व विधायक लेख राम साहू ने कहा कि बलौदाबाजार, कवर्धा के बाद अब सूरजपुर जिला में भी आगजनी और अपराधिक घटना सांय सांय हो गई है.