आदिवासी समाज के जन नायक स्व. मनोज मंडावी के द्वितीय पुण्यतिथि में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आदिवासी समाज के जननायक, पीडि़त एवं शोषित के हितैषी पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व. मनोज सिंह मंडावी के दूसरे पुण्यतिथि पर उनके निज निवास नाथिया नवागांव जिला कांकेर पहुंच कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि स्व. मनोज मंडावी ने छत्तीसगढ़ के विकास व आदिवासियों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने अपना अधिकांश जीवन अन्याय के खिलाफ़ लडऩे के लिये समर्पित कर दिया। स्व.मंडावी ने विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक सुधारों की वकालत की जिसमें आदिवासी समाज का उन्मूलन, आदिवासी संस्कृति का संरक्षण शामिल है। धमतरी विधायक ने कहा कि स्व. मंडावी को उनकी सरल सहज व्यवहार व देशभक्ति और लोककल्याणकारी विचारों के लिए हमेशा याद किया जाता हैं। इस दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, आशुतोष खरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।