Uncategorized
ढोल बाजे द्वारा 22 नवम्बर को बोर्ड रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी । ढोल बाजे द्वारा बोर्ड रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 22 नवम्बर को मकई गार्डन में सुबह 6 से 8 बजे तक किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में 3 ग्रुप ए, बी, सी बनाया गया है। ग्रुप ए में 8 से 12 वर्ष, ग्रुप बी में 13 से 20 वर्ष, ग्रुप सी में 21 से अधिक उम्र के लोग भाग ले सकते है। प्रथम पुरुस्कार 21 सौ, द्वितीय 15 सौ व तृतीय पुरुस्कार 1000 रुपये रखा गया है। प्रोग्राम डायरेक्टर ममता अग्रवाल, वर्षा खण्डेलवाल, मनीष चन्द्राकर है। कार्यक्रम में एट्री फीस 50 रुपये रखा गया है। उक्त जानकारी संरक्षक दीपक लखोटिया, संयोजिका डा सरिता दोशी ने दी है।