जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में मुखर है कुरुद के वरिष्ठ विधायक अजय चन्द्राकर
अपनी ही सरकार के मंत्रियों से मांग रहे जवाब, कई मामलो को लाया संज्ञान में, मिला जांच का आश्वासन
कुरुद क्षेत्र के विकास के साथ ही प्रदेश के विभिन्न मुद्दो को लगातार उठा रहे सदन में
धमतरी । वर्तमान में छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र जारी है। जिसके तहत प्रश्नकाल के दौरान कुरुद के वरिष्ठ विधायक अजय चन्द्राकर लगातार जनहित के मुद्दो पर मुखर है। नियम विरुद्ध कार्य या लापरवाहियों पर अपने ही सरकार के मंत्रियों से जवाब तलब कर रहे है। ज्ञात हो कि गोबर खरीदी के मुद्दे पर भ्रष्टाचार की जांच का मामला उन्होने सदन में उठाया। उन्होने पैरा दान, पैरा परिवहन के दर निर्धारण और भुगतान की मद की जानकारी मांगी है। श्री चन्द्राकर ने पूछा कि गौठानो में पैरा परिवहन में 14वें व 15वें वित्त आयोग का पैसा लगाया गया वित्त आयोग की राशि को ऐसे काम में लगाने का नियम क्या है जिस पर सवाल जवाब के पश्चात आखिर में जांच का आश्वासन दिया गया।
इसी प्रकार राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी का मामला विश्वविद्यालय में प्रदेश के विभूतियों के जीवन पर रिसर्च हेतु गठित विभाग आदि के मुद्दे पर सवाल उठाये है। बता दे कि विधायक अजय चन्द्राकर की प्रखरवक्ता वाली शैली विधानसभा में भी नजर आ रही है। रोजाना सरकार के मंत्रियों पर सवाल दाग रहे है। और जवाब से असंतुष्ट होने पर जांच कार्रवाई की मांग कर रहे है। उनके प्रश्नों से अब तक सदन में कई मुद्दों पर जांच की घोषणा हो चुकी है। इसके अतिरिक्त विकास के मुद्दे पर भी श्री चन्द्राकर लगातार सक्रिय है। कुरुद के साथ साथ प्रदेश के विकास के मुद्दो के प्रति गंभीरता दिखा रहे है। विधायक अजय चन्द्राकर प्रबोधन सत्र के आखिर दिन नये निर्वाचित विधायकों से कहा था कि प्रश्नों में बहुत ताकत होती है यह लोकतंत्र का आत्मा होती है।
कुरुद विधानसभा स्थापित होगा चिलिंग प्लांट
विधानसभा में सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुग्ध व्यवसायियों के लिए मिल्क रुट बनाने के साथ ही कुरुद विधानसभा क्षेत्र में चिलिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है। इससे कुरुद क्षेत्र के विकास में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। ज्ञात हो कि विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासों के चलते कुरुद विधानसभा विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।