निगम आयुक्त सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर, बैठक कर दिए निर्देश
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में आला अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास
शहर को पूर्ण स्वच्छ व स्वस्थ रखने के दिए कड़े निर्देश
धमतरी– शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम आयुक्त विनय कुमार द्वारा समय समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया जा रहा। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाकर सुंदर बनाया जा सकें। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के वार्ड सुपरवाइजर को नगर आयुक्त ने जमकर क्लास लगाई। साथ ही चेताया अगर कार्य में सुधार नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की सफाई व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी वार्डों में समयानुसार कूड़े की गाड़ी पहुंचने चाहिए और सड़कों पर अगर कूड़ा दिया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। सोमवार को नगर आयुक्त विनय कुमार तथा उपायुक्त पी सी सार्वा ने सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं वार्ड सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों को नगर आयुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के किसी भी वार्ड, मोहल्ले, गली से जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, जनमानस द्वारा यह शिकायत न आने पाये कि कूड़ा गाड़ी नहीं आ रही है अथवा कई-कई दिनों से कूड़ा गाड़ी नहीं आ रही है एवं शहर में कूड़े के ढेर लगे है। कोई कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आ रहा है और वार्ड में सफाई कर्मी समय में नही आ रहे, जल्दी जा रहे, इस व्यवस्था को सुधारा जाये। वार्डों में लगे सफाई कर्मी को काम करना होगा, सिर्फ हाजिरी लगाने से काम नहीं चलेगा। शहर में बेहतर साफ-सफाई के साथ-साथ प्रतिदिन कूड़ा उठान कराया जाए। कूड़ा नहीं उठाने पर संबंधित सुपरवाइजर पर कार्यवाही किया जाएगा। कूड़े की गाडिय़ां प्रतिदिन डोर-टू-डोर जायें, सुनिश्चित किया जाये । बैठक में उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी मो शेरखान को निर्देशित किया कि प्रत्येक गाड़ी का रूट चार्ट बने उसी के अनुसार वार्ड में डोर-टू-डोर गाडिय़ा संचालित हों। किस वार्ड में कितने कर्मचारी लगे हैं, इसकी पूरी जानकारी अवगत कराए।बैठक में उपायुक्त पी सी सार्वा,स्वस्थ अधिकारी मो शेर खान,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, समस्त वार्ड सुपरवाइजर एवं मणिकांचन केंद्र की सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
*शहर को स्वच्छ रखना निगम की प्राथमिकता*
बैठक ने दौरान आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना ही नगर निगम की प्राथमिकता है। नगर आयुक्त ने आगे कहा सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की नियमित हाजरी दर्ज करें और अपने क्षेत्र को साफ व सुथरा बनाए। बाजारों व गलियों की बेहतर सफाई करें। अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित दौरा करें। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करें। हर हाल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमे लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।