Uncategorized
चीला,फरा,भजिया जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्वाद चखेंगे शहरवासी- महापौर
महापौर विजय देवांगन,एम आईसी सदस्य,पार्षद जनो ने किया गढ़कलेवा का शुभारंभ
धमतरी । छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा गढ़कलेवा की शुरूआत की गई है,जिसका शुभारंभ महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य,पार्षद जनो द्वारा किया गया। विध्यवासिनी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन के पास गढ़कलेवा बनाया गया है। जहां शहरवासी छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। छत्तीसगढिय़ा संस्कृति और व्यंजनों के संवर्धन के उद्देश्य से गढ़कलेवा की शुरूआत की गई है। जहां स्वस्थ्य वातावरण में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा. गढ़ कलेवा शुभारंभ के पश्चात महापौर विजय देवांगन सहित पार्षद जनो ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठाये। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,राजेश पांडेय,चोवाराम वर्मा,पार्षद दीपक सोनकर, सविता तोमन कवंर,सहित महिला स्व.सहायता समूह के पदाधिकारी उपस्थित थे।