इंडोर स्टेडियम खेल मैदान में ट्रेनिंग करने वाले युवा करते है रोजाना सफाई
युवाओं की भर्ती रैली हो रही प्रभावित, निगम की उदासीनता का दंश झेल रहा स्टेडियम
शाम ढलते ही छा जाता है अंधेरा, हाईमास्ट लाईट की है आवश्यकता
धमतरी । शहर में पहले से ही खेल मैदानों की कमी है कुछ चुनिंदा मैदान है उनकी भी स्थिति निगम की उदासीनता के चलते खराब हो रही है। ऐसी ही स्थिति आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम मैदान की है। जहां निगम की उदासीनता दंश मैदान व वहां पहुचने वाले युवा झेल रहे है। बता दे कि उक्त मैदान में रोजाना बड़ी संख्या में युवा अग्निवीर, सेना व अन्य सुरक्षा बलों की भर्ती हेतु रोजाना ट्रेनिंग करते है। अलसुबह से युवा मैदान में पहुंचते है और अपनी फिटनेस बेहतर कर भर्ती रैली की तैयारी करते है। लेकिन इससे पहले युवाओं को मैदान की सफाई करनी पड़ती है। जिसमें काफी समय व मेहनत लगता है। इससे युवाओं का ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रहा है। बता दे कि मैदान में फैले कचरे कंकड़, पत्थर व मवेशियों के गंदगी को युवाओं द्वारा रोजाना साफ किया जाता है। इसके पश्चात ट्रेनिंग शुरु होती है। सफाई कार्य में युवतियां भी साथ देती है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे है कि स्वच्छता बनाये रखने की जिम्मेदारी निगम की है लेकिन निगम की लापरवाही का खामियांजा भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। मैदान में स्वच्छता ही नहीं बल्कि अन्य प्रकार की अव्यवस्था भी हावी है। इस महत्वपूर्ण मैदान में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। इसलिए शाम के बाद वाक व ट्रेनिंग करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे के चलते शाम को लोग मैदान में पहुंचने से परहेज करते है। ऐसे में उक्त मैदान में हाईमास्ट लाईट की आवश्यकता महसूस की जा रही ताकि शाम, रात को भी युवा तैयारी कर सकें। मैदान में ओपन जिम में पेवर ब्लॉक उखड़ चुके है जिससे कसरत करने वालों की असुुविधा होती है।
प्रसाधन की नहीं है सुविधा
इस महत्वपूर्ण इंडोर स्टेडियम मैदान में रोजाना युवा भर्ती रैली में सफल होने घंटो मेहनत करते है वहीं रोजाना महिलाएं व बुजुर्ग भी वाक करने वहीं बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी पहुंचते है ऐसे में उक्त मैदान में प्रसाधन की आवश्यकता सालों से खल रही है। निगम द्वारा इस ओर कई बार ध्यानाकर्षण कराया गया है लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
टूटा बाउंड्रीवाल, झाडिय़ां रखकर युवा मवेशियों से बचा रहे मैदान को
काफी समय पहले इंडोर स्टेडियम के एक छोर में बना बाउंड्रीवाल टूटकर गिर चुका है। जिससे मैदान में आवारा मवेशी व जानवर प्रवेश कर जाते थे। और इनसे मैदान में गंदगी बढ़ती जा रही थी। इससे खिलाडिय़ों व भर्ती रैली की तैयारी करने वाले युवाओं को परेशानी हो रही थी। इसलिए युवाओं द्वारा मैदान को आवारा मवेशियों से बचाने टूटे हुए बाउंड्रीवाल के हिस्से में झाडिय़ा रखकर मवेशियों के प्रवेश को रोका गया है।
शराबियों ,असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमघट
इंडोर स्टेडियम मैदान में लाईट नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। जिसका फायदा शराबी व असामाजिक तत्व के लोग उठाते है रोजाना मैदान में गांजा व शराबखोरी करने वालो का जमघट लगता है। उक्त असामाजिक तत्वों द्वारा कई बार नशे में शराब की बोतल को मैदान में ही फोड़ दिया जाता है साथ ही अन्य गंदगी को फैलाया जाता है। इससे कई बार खिलाड़ी चोटिल हो चुके है। इसलिए मैदान को सुरक्षित रखने चौकीदार की आवश्यकता है।