विद्यालय शिक्षा का वह मंदिर, जहां देश के युवा पीढ़ी की तकदीरें गढ़ी जाती है : रंजना साहू
शिक्षा ग्रहण करना हमारी पहली प्राथमिकता : शीत कुमार साहू
प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से विकास कार्य को मिली है गति : अमन राव
रंजना साहू ने किया ग्राम देमार में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण
धमतरी– ग्राम देमार में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजना साहू रही। देमार में लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल में ग्रंथालय भवन निर्माण, प्राथना सभा स्थल पर शेड निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत विद्यालय भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन समिति, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ भेंट कर किया गया अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि रंजना साहू ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का वह मंदिर है जहां हमारे देश कि युवा पीढ़ी की तकदीरें गढ़ी जाती है, शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य व्यक्ति के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, यह न केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम है, बल्कि यह सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने में भी सहायक है। ग्रामीण वरिष्ठ एवं हरदिया साहू समाज जिला अध्यक्ष शीत कुमार साहू ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना हमारी पहली प्राथमिकता है, प्राथमिक माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्ययन के बाद उच्च शिक्षा की ओर विद्यार्थी आगे बढ़कर और अपना भविष्य उज्जवल बनाते हैं। आमदी मण्डल अध्यक्ष अमन राव बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है विकास को गति मिली है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुरारी यदू, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शीतल बसंत मीनपाल, जनपद सदस्य चंद्रकला बंजारे, के आर साहू, बसंत परदेसी मीनपाल, अंगेश्वर साहू, विजय साहू, संजय साहू, कोमल सार्वा, अमित साहू, सुरेंद्र चौरे, जोगेंद्र सेन, गोपालपुरी गोस्वामी, सुरेश साहू, दिनेश कुंभकार, नारद राम साहू, शंकर सिंहा, रूपेश बंजारे, उमेश्वरी साहू, करण साहू सहित बड़ी संख्या में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्रामवासी, विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।