Uncategorized
गौशाला मैदान, सांकरा व खरेंगा में शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे विधायक
शिव महापुराण श्रवण से समस्त पाप नष्ट हो जाते है -ओंकार साहू
धमतरी। वर्तमान में भक्तीधारा अविरल बह रही है। जगह-जगह भागवत व शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित राष्ट्रीय गौशाला मैदान ग्राम सांकरा व खरेंगा में भी जारी शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंचे। विधायक श्री साहू ने व्यासपीठ को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात क्षेत्रवासियों की खुशहाली का कामना की।
इस मौके पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि शिव महापुराण में इस बात का वर्णन मिलता है कि शिवपुराण के श्रवण करने से साधकों को शिवलोक में स्थान मिलता है। इसके श्रवण से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते है। पूर्व विश्वास से कथा श्रवण से व्यक्ति को पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव भक्तों के प्रिय है। और उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है।