सेवाभावी व उत्कृष्ट कार्यों के लिए मालकराम साहू हुए सम्मानित
कुरूद । जिला साहू संघ धमतरी द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर मालक राम साहू उपाध्यक्ष छतीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्य व कोरोना जैसे महामारी में सिविल अस्पताल कुरूद को दो नग आक्सीजन कंसनटेटर मशीन प्रदान करने एवं शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दानवीर भामाशाह के नाम से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम साहू ने जिला साहू संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब दानवीर भामाशाह के वंशज है हमे सामाजिक कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह एक रूप से सेवा का माध्यम ही है जिसे हमें अपना दायित्व समझ कर निभाना चाहिए। मुझे मेरे स्तर पर जो भी सेवा करने का या आर्थिक सहयोग करने का अवसर मिलता है उसे मैं जरूर पूर्ण करता हूँ। मेरे लिए यही आत्मसंतुष्टि है। इस अवसर पर तहसील साहू समाज द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहू समाज के क्षेत्र के लोगों को सम्मान किया गया।
————————-