रजनी जोशी को पैराजूडो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं दक्षता के लिए हुई शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत
एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र – रुद्री जिला धमतरी की छात्रा- रजनी जोशी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग शासन छत्तीसगढ़ के लिए रजनी जोशी को पैराजूडो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं दक्षता के लिए सम्मान वर्ष 2021-22 के शाहिद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया गया. यह संस्था ,जिला और राज्य के लिए गर्व की बात है रजनी हमारी संस्था में 2016 से अध्यनरत है। उसने 2017 में राष्ट्रीय खेल पैराजूडो प्रतियोगिता हरियाणा गुड़गांव में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया। ऐसे ही हैदराबाद, लखनऊ ,गोरखपुर ,राजस्थान जैसे स्थान पर सिल्वर ब्राउन मेडल हासिल किया है 2021 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महामहिम राज्यपाल सुश्रीअनुसुइया के द्वारा सम्मान प्राप्त किया। रजनी ने हर वर्ष मेडल लाकर संस्था का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ पैराजुड़ो संगठन के सचिव शेख समीर एवं प्रदेश महिला कोच देवश्री जोशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टीम ने अपना प्रदर्शन किया। रजनी का कहना है कि – मेरी कामयाबी का श्रेय एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनी ,शशि निर्मलकर, रूबी कुर्रे और कोच देवश्री मैडम को जाता है। अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी जी का कहना है- की संस्था के हर बच्चे में हुनर है और हमारे संस्था के हर बच्चे ने संस्था का नाम रोशन किया है और आगे भी करते रहेंगे यह उनकी खुद की मेहनत है बच्चे बहुत मेहनती और हुनर मद है हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। और लक्ष्मी सोनी जी ने यह भी कहा कि यह कामयाबी उन सभी दानदाताओं को जाती है जिन्होंने इन बच्चों को वहां तक जाने के लिए सहयोग किया मैं उन सभी दानदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं कि हमारी संस्था के बच्चे की कामयाबी में उनका भी उतना ही हक है वह भी सम्मान के हकदार हैं।