निगम कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा का पूजन महापौर,एमआईसी सदस्य द्वारा सम्पन्न
विश्वकर्मा दिवस में ले परिश्रम का संकल्प - विजय देवांगन
धमतरी- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर नगर निगम कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश पांडे,चोवाराम वर्मा सहित निगम के कर्मचारियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।महापौर विजय देवांगन ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निगम के सभी श्रमवीरो को बधाई देते हुए कहा कि गढ़बो नवा धमतरी के संकल्प को पूरा करने में निगम के श्रमवीर सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं,विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।भगवान शिल्पकला और वास्तुकला में निपुण थे.उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता है.
इस अवसर पर कमल देवांगन,सामर्थ रणसिंग,राम रामनारायण महेश्वरी, संतू पटेल, परशु यादव,निरंजन साहू,रोशन बंजारे,भारत साहू,पहलाद धुव्र, रघुवीर ठाकुर,लक्ष्मण रजक,रूद निकेतन,कमल यादव,सुनील दुबे सहित निगम के कर्मचारी गण उपस्थित थे।