प्रदेश के सभी मेहनतकश शिल्पकारों का राज्य व राष्ट्र के नवनिर्माण में है महत्वपूर्ण भूमिका-विपिन साहू
मुख्य संयंत्र उरला में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर विराजित की देव शिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा
निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य संयंत्र उरला में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर दुग्ध महासंघ की उत्तरोतर उन्नति की कामना की.
इसके पश्चात् दैनिक वेतनभोगी छत्तीसगढ़ दुग्ध कर्मचारी संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्धमहासंघ मर्यादित के मुख्य संयंत्र उरला में नियमितीकरण की मांग को को साधारण वार्षिक आमसभा (एजीएम)में प्रस्ताव पास करने पर स्वागत वंदन अभिनंदन कर आभार प्रगट किया.साथ ही नियमित कर्मचारियों के कार्यावधि को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर नियमित कर्मचारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.इस अवसर पर विपिन साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी है उनके अवतरण दिवस पर प्रदेश के सभी शिल्पकारों को बधाई.छग प्रदेश मेहनतकश प्रदेश है यंहा अनेक मजदुर, श्रमिक, इंजीनियर शिल्पकार है जो अपने मेहनत और हुनर के दम पर राज्य व राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.उनके योगदान व संघर्ष को नमन.
अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के अनुभव सहयोग मेहनत लगन के साथ दुग्ध संघ को तरक्की के मार्ग पर आगे ले जाना है.भूपेश सरकार की मंशा दुग्ध संघ व पशुपालक किसानो को आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है इसलिए लगातार क्रय दूध के दाम में वृद्धि की जा रही है.विपिन साहू ने आगे कहा कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है.मुख्यमंत्री प्रदेश को तरक्की के राह में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.अनेक कल्याणकारी योजनाओ से सभी वर्ग को लाभ पहुँचाया है.