Uncategorized
कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी 29अगस्त को रहेंगे बेलरगांव मंडल के दौरे पर,विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
नगरी. कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी कल 29अगस्त को बेलरगांव मंडल के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। सांसद मोहन मंडावी 11 बजे गोविंदपुर कांकेर निवास से प्रस्थान कर 12:बजे बिरगुड़ी विश्राम गृह पहुंचेंगे 12:30 बजे बिरगुड़ी विश्राम गृह से प्रस्थान कर 12:45 को बेलरगांव पहुंचेंगे।यहां वे सांसद मद से स्वीकृत 5 लाख रू के टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।इसके पश्चात 2: बजे ग्राम बरबांधा प्रस्थान करेंगे।यहां पर वे सांसद मद से स्वीकृत 5 लाख रू टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।इसके पश्चात 3.30 बजे गृह निवास गोविंदपुर कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे।