राजीव युवा मितान क्लब की धमतरी सिहावा विस स्तरीय हुई बैठक
गड़बो नवा छत्तीसगढ़ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने का लिया संकल्प
धमतरी. राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा-धमतरी नगरी-सिहावा की बैठक गिरीश देवांगन(प्रदेश समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब),प्रदीप शर्मा(मुख्यमंत्री सलाहकार),आलोक चंद्राकर,सोमेन चटर्जी के आदेशानुसार विधानसभा-धमतरी राजीव युवा मितान क्लब का जनपद पंचायत धमतरी में बैठक रखा गया जिसमें समस्त ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में छतीसगढ़डिया ओलंपिक, रजिस्टर रख रखाव, गोठान में सदस्यों की नियुक्ति, आने वाले त्योहारों संस्कृति आयोजन,सामाजिक गतिविधियों,गांव में स्वच्छता,छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को घर घर पहुँचने,एवं 2 सितम्बर को होने वाले युवा सम्मेलन में जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया गया।इसके साथ साथ सदस्यों से वन-2-वन चर्चा करके उन्हें हों रही समस्या के बारे में जाना और समाधान बताया गया, युवा मितान के सदस्यों को उनके कार्य एवं आगे की कार्ययोजना पर जानकारी दी गई,और छत्तीसगढ़ सरकार की पहल गड़बो नवा छत्तीसगढ़ को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब की अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम ,राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक- शुभम साहू,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,विधानसभा समन्वयक-महेंद्र पांडेय,युवा कांग्रेस महासचिव प्रेमांशु प्रजापति,एनएसयूआई नगरी सिहावा विधानसभा अध्यक्ष-अंकुश देवांगन, मीडिया सलाहकार-ओम मानिकपुरी एंव समस्त नगरी-सिहावा के राजीव युवा मितान के अध्यक्ष मौजूद रहे।