सूने मकान में ताला तोड़कर 8-10 मोबाईल सहित अन्य सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
धमतरी 24 सितम्बर के दरम्यानी रात प्रार्थी लूरसिंह साहू ग्राम महेली के सुने मकान में कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे 8-10 नग मोबाईल एसडी कार्ड (घ) चार्जर ब्लूटूथ स्पीकर पावरबैंक, ईयरफोन को चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच विवेचना के दौरान मौका निरीक्षण एवं गवाहों के कथन के आधार पर संदेही देवेन्द्र साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय दरम्यानी रात मंदिर तरफ से सूरसिंह साहू के सूने मकान में घुसकर चोरी करना तथा चोरी के सामान को आगनबाड़ी भवन के छत के उपर में थैला में छुपाकर रखना बताया जिसको गवाहों के समक्ष आरोपी देवेन्द्र साहू ग्राम मड़ेली चौकी बिरेझर, थाना कुरूद द्वारा आगनबाड़ी भवन के छत से निकालकर देने पर नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल, एसडी कार्ड (चीप)- 19 नग चार्जर] 5 नग इयरफोन 4 नग, वाईफाई 1 नग, पावरबैंक 4 नग, ब्लूटूथ स्पीकर का नग जुमला किमती 27500- रूपये को जप्ती कर, आरोपी का कृत्य अपराध धारा पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर में धारा 457,380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.उमाकांत तिवारी,प्रआर.सोहन ध्रुव, प्रमोद पाडेय, आर.कृष्णा साहू का विशेष योगदान रहा।