जंगल में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही,11,010 नगद ,4 मोबाईल जप्त
थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बोरसी शराब दुकान के पीछे जंगल में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह ग्राम बोरसी शराब दुकान के पीछे जंगल में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 5 जुआरियों के कब्जे से 11,010 रुपए नगद एवं 4 नग मोबाईल कीमती 19,000 रूपये 2 नग स्कूटी 4 नग मो०सा० कीमती 2,10,000 रू० जुमला कीमती 2,40,010 रुपये
एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत सउनि.धनीराम नेताम, प्रआर.जैत राम जोगी, आर. कुनाल साहू, धर्मेंद्र साहू,कमल धृतलहरे, गोविन्दा,नरेंद्र बंजारे,राजेंद्र कत्लम प्रफुल रात्रे,गजेन्द्र साहू,अजय गिरि,धर्मेंद्र सोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।