धवल, संजना एवं हेमा बने सी.ए.
धमतरी में लगभग 50 वर्षों से कार्यरत जी.सी. जैन एण्ड कंपनी, कई विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सी.ए. बनाने में दिया अहम योगदान
धमतरी। धमतरी में लगभग 50 वर्षों से कार्यरत जी.सी. जैन एण्ड कंपनी ने अपने कार्यकाल में कई विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अहम योगदान दिया है। जी.सी. जैन एण्ड कंपनी के मुख्य चार्टर्ड एकाउन्टेंट अजय पारख के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण से शहर के कई विद्यार्थियों ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज, परिवार एवं शहर को गौरान्वित किया है। इस वर्ष कंपनी से प्रशिक्षित धमतरी के ही धवल गांधी, संजना महावर एवं हेमा जसवानी ने सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके परिवारजन एवं समाज ने सी.ए. अजय पारख एवं उनके स्टाफ को बधाई दी है। बधाई देने वालों में कमलेश गांधी, कीर्ति गांधी, प्रीतेश गांधी, सुनीता महावर, पुरूषोत्तम महावर, विमला महावर, तिलोक महावर, बीना महावर सहित शैलबाला महावर, सुनील महावर, महेश महावर सहित शहर व सिंधी समाज के सभी व्यापारी शामिल है। उल्लेखनीय है कि धमतरी सहित छग प्रदेश में जीसी जैन एण्ड कंपनी ने अपनी अलग पहचान विश्वनीय व सटीक कार्यो के माध्यम से बनाई है। विगत 50 वर्षो से यह फर्म सेवा प्रदान करते आ रही है।