उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर धमतरी निगम तत्पर, शुद्ध पेयजल के लिए लीकेज शिकायतों का त्वरित निराकरण
धमतरी-उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के निर्देशों के तहत धमतरी नगर निगम ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए पाइपलाइन लीकेज की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की है। निगम के जल विभाग की टीम 24 घंटे सक्रिय रहकर नागरिकों को निर्बाध और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि निगम द्वारा जल आपूर्ति की समस्याओं पर तुरंत ध्यान दिया जा रहा है। पाइपलाइन लीकेज की शिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र में टीम तुरंत पहुंचती है और समस्या का समाधान करती है। हाल ही में दर्ज की गई अधिकांश शिकायतों को रिकॉर्ड समय में हल किया गया है।
*जल संरक्षण के लिए सक्रिय अभियान*
धमतरी नगर निगम जल आपूर्ति में हो रहे जल अपव्यय को रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। आयुक्त ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध और पर्याप्त पानी मिले। लीकेज के कारण होने वाले जल के नुकसान को रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और कुशल तकनीकी स्टाफ की मदद ली जा रही है।”
*अन्य समस्याओं पर भी त्वरित कार्यवाही*
पेयजल समस्याओं के अलावा नगर निगम सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई कर रहा है। निदान 1100 के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री के निर्देश और नगर निगम की तत्परता से शहरवासियों में संतोष और भरोसे का माहौल बना है। निगम की यह पहल नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।