Uncategorized
खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, कई मजदूर घायल
धमतरी। भखारा मार्ग में ग्राम कोसमर्रा के पास बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मजदूर से भरी बस को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिसके चलते बस में सवार करीब 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि धमतरी जिले से बस में सवार होकर भखारा मार्ग से रायपुर होते हुए कुल 56 मजदूर पिकनिक के लिए मैनपाट जा रहे थे, तभी कोसमर्रा गांव के पास कुछ देर के लिए बस रुकी हुई थी.
अचानक धमतरी की ओर से रायपुर जा रही ट्रक ने पीछे से खड़ी बस को ठोकर मार दिया, जिसके चलते बस के पीछे के हिस्सा का परखच्चे उड़ गए और बस में बैठे करीब 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर भखारा पुलिस पहुंचकर यातायात को बहल करवाया और आगे की जांच में जुटी हुई है।