माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू ने शुरू किया जनसंपर्क
नवरात्रि के प्रथम दिन पर भाजपा का प्रचार अभियान हुआ प्रारंभ
धमतरी -भारतीय जनता पार्टी के धमतरी विधानसभा की प्रत्याशी रंजना डीपेंद्र साहू ने नवरात्र के पहले दिन माँ विंध्यवासिनी मंदिर पहुंच कर माँ से आशीर्वाद लिया एवं प्रचार जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की,प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह लगातार दूसरी बार है जब रंजना साहू माँ विंध्यवासिनी की शरण में पहुंची हैं, रंजना साहू ने कहा माँ विंध्यवासिनी धमतरी की अधिष्ठात्री देवी है समस्त धमतरीवासियों की आस्था का केंद्र है आज चुनावी जनसंपर्क अभियान को शुरू करने से पहले हमने माँ विंध्यवासिनी के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया है,निश्चित ही माँ की कृपा धमतरी क्षेत्र के हितों की लड़ाई लड़ने धमतरी के सर्वांगीण विकास करने का हमें अवसर प्रदान करेगी।उक्त अवसर पर भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा वरिष्ठ विनोद रणसिंह, पुर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिंहा, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, मंडल महामंत्री अमन राव, राजीव सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जागेश्वरी साहू, राजेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू, प्रहलाद साहू, भागी साहू, चंद्रमणी साहू, मीशूराम साहू, लक्ष्मण सोनवानी, धरम साहू, कांता साहू, अमर सिंह पटेल, संतोंष भीमगज, सुदर्शन साहू, गुल्लु निर्मलकर, प्रदीप सिन्हा पंचराम साहू, भीमसेन साहू, उपस्थित रहे।