मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद शहर के चार प्रमुख मार्ग निर्माण के लिए जारी नहीं हुआ फंड – देशांत लोढ़ा
धमतरी । युवा नेता देशांत लोढ़ा ने शहर के एक गंभीर समस्या की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले धमतरी लोक निर्माण विभाग द्वारा एक पत्र कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया है जिसमें धमतरी के चार रोड सिहावा रोड रत्नाबाँधा रोड गगरेल रोड एवं कोलयारी खरेंगा रोड चौड़ीकरण किये जाने के लिये फंड की माँग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धमतरी आगमन पर उक्त मार्गों को बनाये जाने की घोषणा भी की गयी है। परंतु आज दिनांक तक उसे बनाये जाने के लिये राज्य सरकार की ओर से राशि की स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया है। देशांत लोढ़ा ने आगे कहा कि जो नेता धमतरी से विधायक की टिकिट माग रहे है राजधानी भाग रहे हैं या भीड़ जुटाकर जि़ंदाबाद कर रहे है उनमे से एक भी नेता धमतरी कि इस गंभीर समस्या को लेकर एक बार भी मुख्यमंत्री सामने जाकर उसके लिए पैसा स्वीकृति का कुछ भी प्रयास नहीं किया है।
श्री लोढ़ा ने कहा कि धमतरी का दुर्भाग्य है कि सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को जुझना पड़़ रहा है। धमतरी का इतिहास रहा है कि कमजोर राजनीतिक नेतृत्व व जनप्रतिनिधियों में इच्छाशक्ति की कमी के चलते प्रमुख मांगो को पूरा कराने जन आंदोलन की आवश्यकता पड़ती रही है। वर्तमान में भी सड़क निर्माण के लिए जनता को सड़क की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। बाउजूद इसके आश्वासन व घोषणा के बाद भी धरातल पर कार्य नहीं हो पा रहा है। सिर्फ श्रेय की राजनीति होती रही है। ऐसे में स्थानीय नेताओं को जनता की सुध लेते हुए मुख्यमंत्री से उक्त सड़कों के निर्माण की घोषणा को पूरा करवाने राशि जारी करने की मांग करनी चाहिए।