Uncategorized
सिहावा विस भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम कल करेंगे मगरलोड क्षेत्र में जनसंपर्क व कार्यकर्ताओ से मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार श्रवण मरकाम का कल 1 सितंबर को मगरलोड मंडल में प्रवास होगा।इस दौरान जनसंपर्क एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कार्यक्रम होगा। श्रवण मरकाम 11:30 बजे ग्राम बेलरदोना 12:30,बजे कोरगांव 1:30 बजे दुधवारा,2:30 बजे परसाबुड़ा रेंगाडीही,3:30 बजे कुल्हाड़ीकोट और साढ़े चार बजे अमलीडीही पहुंचेंगे। न उक्त कार्यक्रम प्रभारी टीकम साहू,हिरमण ध्रुव,मुरली सिन्हा,नेमू निषाद,शशिकांत ध्रुव है.मंडल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री रामायण सिन्हा एवं यवन साहू ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।