यातायात में सुधार व दुर्घटनाओं मे कमी लाने जनसहयोग व जागरुकता जरुरी – मणीशंकर चन्द्रा
समझाईश के बाद भी बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वालो पर की जाती है कार्रवाई
धमतरी। यातायात ड़ीएसपी मणीशंकर चन्द्रा लगातार यातायात में सुधार व दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास कर रहे है। जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने विभाग जुटा हुआ।
उल्लेखनीय है कि यातायात ड़ीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा नियमों का पालन कराने दुर्घटनाओ में कमी लाने लगातार प्रयास कर रही है। जब से यातायात ड़ीएसपी मणीशंकर चन्द्रा को यातायात विभाग का प्रभार सौंपा गया है। सुबह से लेकर देर रात तक बेहतर यातायात का व्यवस्था बेहतर बनाने जुटे रहते है। उन्हें यातायात विभाग में सालों का अनुभव है। व्हीआईपी आगमन हो या विशेष मौको पर निकलने वाले रैली व जुलूस के दौरान भी यातायात बेहतर बनाये रखने में सफल रहते है। विशेष मौको पर शहर के भीतरी मार्गो में चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करने व मार्ग डायवर्ट कर यातायात को सुगम बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसी का परिणाम है कि लगातार यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है। बता दे कि शहर के मुख्य व भीतरी मार्गो में बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनों से यातायात बाधित होता है इसे ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाया जाता है। साथ ही दुकानदारों व वाहन चालकों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की जाती है। सड़क किनारे फैलाकर रखे गए बिल्ंिडग मटेरियल को हटवाने व ओव्हर स्पीड पर लगातार कार्रवाई जारी है। यातायात ड़ीएसपी अपने टीम के साथ नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को समझाईश देते है। साथ ही दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाती है।
यातायात ड़ीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने कहा कि यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व दुर्घटनाओं में कमी लाने सभी का सहयोग जरुरी है। ट्रिपल सवारी, ओव्हर स्पीड व नशे में वाहन न चलाए। यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाए रखने में आम जनता का सहयोग आवश्यक है। बिना जन सहयोग के यातायात को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। सभी निर्धारित स्थान पर वाहनों को पार्क करे। दुकानों का सामान बाहर तक फैलाकर न रखे। बच्चों को वाहन चलाने न दे। हेलमेट लगाकर ही दुपहिया चलाए, कार चालक सीटबेल्ड अवश्य लगाए। यातायात पुलिस का उद्ेदश्य चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि दुर्घटना से बचाव व सुगम यातायात व्यवस्था बनाना है।