स्वच्छ शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व -रंजना साहू
शहरवासियों की मूलभूत सुविधाएं देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए - नरेंद्र रोहरा
गंदगी के कारण लोगों को विभिन्न तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है -विजय मोटवानी
धमतरी। नगर निगम के अंतर्गत विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पार्षद विजय मोटवानी, श्यामलाल नेताम के साथ सुंदरगंज वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, बठेना वार्ड के साथ साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड में संचालित शौचालय एवं बठेना वार्ड में संचालित शौचालय का जायजा लिया गया। शहर भ्रमण के दौरान स्वच्छता एवं उचित सुविधाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि स्वच्छ सुंदर शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है, इसके लिए व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। निरंतर वार्डवासियों के द्वारा नाली सफाई, रोड डिवाइडर किनारे जमें धूल की परत की सफाई, रात्रि समय में लाइट बंद होने की समस्या होने की बातें सामने आ रही थी जिसको अतिशीघ्र सुव्यवस्थित करते हुए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में की ओर ध्यान देने की बात कही। धमतरी शहर के अंतर्गत धूल की बड़ी समस्या उभर कर सामने आई है, जिससे राहगीरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोड किनारे जमी धूल की परत की सफाई करने और वार्ड में निर्मित सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक सामग्रियों के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात विधायक ने कही।
नरेंद्र रोहरा ने कहा कि शहरवासियों की मूलभूत सुविधाएं देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, शहर मध्य संचालित सार्वजनिक शौचालय में मूलभूत सुविधाओं के न होने की सूचना मिली जिसको अति शीघ्र पूरा करने की बात कही। पार्षद विजय मोटवानी एवं श्यामलाल नेताम ने बताया कि वार्डों की नाली सफाई एवं गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों को विभिन्न तकलीफों का सामना करना पड़ा है। विधायक रंजना साहू ने बस स्टैंड में स्थानीय व्यापारियों से चर्चा किया और स्वच्छ व्यवस्था बनाने की अपील की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री सार्वा, स्वच्छता मिशन अधिकारी शशांक मिश्रा उप अभियंता कमलेश ठाकुर कामता नागेंद्र आदि उपस्थित थे।