विकास व जनता के विश्वास के दम पर कांग्रेस प्रदेश में करेगी 70 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज – लक्ष्मीकांता हेमंत साहू
कुरुद। 2018 की कुरूद विधानसभा राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि पिछले चुनाव में परिवर्तन की लहर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था। भाजपा को 14 सीट पर ही संतुष्ट होना पड़ा, भाजपा को 14 सीट मिल गई ये उनके लिए बड़ी बात थी यदि बिलासपुर संभाग के अधिकतर सीटो पर जोगी कांग्रेस की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला नहीं होता। व महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुरूद ,धमतरी, विंदा नवागढ़ सीट पर कांग्रेस के बागी नही होते तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति सिर्फ 4 सीटो पर सीमित हो जाती। वर्तमान में कांग्रेस नित भूपेश बघेल सरकार की इन पांच वर्षो में अपने घोषणा पत्र पर अमल करते जनहित कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी अमलीजामा पहनाकर अपार लोकप्रियता हासिल की है। जिसके दम पर कांग्रेस 70 प्लस जीत कर कामयाबी का झंडा गाड़ेगी। हेमंत साहू ने कहा कि आज गांव गांव शहर गली मोहल्ले चौक चौराहे में सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल सरकार की चर्चा व गूंज है। किसान, गरीब, मजदूर, युवा, व्यापारी,महिला,पुरुष,बच्चे सभी के दिलो में कांग्रेस की सरकार ने अपना स्थान बनाया है। जनता की दुआ व आशीर्वाद ही कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी पूंजी है। आमजन के इसी आशा विश्वास के बीच छत्तीसगढ़ में 70 प्लस सीटो के साथ दोबारा सरकार बनेगी।