बोरीदखुर्द पुल निर्माण के लिए उमेश साहू ने दिया सांसद को पत्र
धमतरी :- उमेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जिला सांसद प्रतिनिधि ने लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को बोरीदखुर्द ग्राम के बीचों-बीच पुराना नाला को तोड़कर नया नाला बनाने हेतु पत्र देते हुए सांसद को बताया कि ग्राम बोरिदखुर्द में बस्ती के बीचों-बीच नाला होने के कारण गांव दो हिस्सा में बट जाता है।चूंकि पल बहुत पुराना है और रपटा जैसे बना हुआ है जिसके कारण बारिश के दिनों में पुल के ऊपर करीब 3 फीट ऊपर पानी बहता है जिसके कारण गांव में ही एक दूसरे से मेल मुलाकात मुश्किल होता है।स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पाते ।इस तरीके से कई असुविधाएं ग्राम वासियों को होता है। पुल निर्माण की मांग पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है परंतु अब तक कार्य नहीं हुआ है।जिसको तत्काल स्वीकृत करने हेतु पत्र दिया गया।पत्र देते समय वहां के सरपंच दुष्यंत सिन्हा और ग्रामवासी ईश्वर साहू, चेतन साहू मंडल के उपाध्यक्ष अहमद अली खान आदि उपस्थित थे।