स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन
स्वच्छता की जनभागीदारी थीम पर नगर निगम द्वारा सेंचुरी गार्डन में किया गया श्रमदान
धमतरी। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष का स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण प्रदेश के साथ धमतरी नगर निगम क्षेत्र में सेंचुरी गार्डन से प्रारम्भ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता पर केन्द्रित रहेगी। अभियान का समापन महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकों नें सेंचुरी गार्डन में साफ सफाई एवं श्रमदान कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने शपथ लिया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा स्वच्छता सेवा अभियान 2 अक्टूबर का तक नगर निगम द्वारा मनाया जाएगा जिसमें शहर की विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी साथ ही नागरिक को से स्वच्छता में सहयोग की अपील की है।
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि 15 अगस्त 2014 को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छ भारत के लिए योगदान देने का प्रमुखता से आह्वान किया था। इस मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को ह्यसंपूर्ण समाज के दृष्टिकोण के साथ हुई। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने बताया कि तहत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान के आयोजित किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के सजग एवं जागरूक बनाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कार्यपालन अभियंता महेंद्र सिंह जगत,राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल,स्वास्थ्य अधिकारी मो.शेर खान आदि उपस्थित थे।