जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही के एसपी ने दिये सख्त निर्देश
किया मगरलोड थाने का निरीक्षण, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, रोजनामचा आदि निरीक्षण कर
साफ -सफाई बेहतर नहीं होने पर लगाई फटकार
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मगरलोड थाना में आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक चन्द्रकान्त साहू से पेंडिंग अपराधों, शिकायत, मर्ग एवं लंबित अपराधों की पेंडिंग सूची का अवलोकन कर थाना प्रभारी सहित विवेचना अधिकारियों को फटकार लगाई एवं लंबितों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गए। थाने में सभी विवेचकों से लंबित किसके-किसके पास कितना लंबित है जानकारी ली गई एवं लंबित शिकायत,लंबित अपराध, लंबित मर्ग,लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये गए। साथ ही केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्यन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिया गया। थाना क्षेत्र में हुए अपराधों कि रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
थाना मगरलोड के रोजनामचा,मालखाना, कंप्यूटर कक्ष,अपराधियों की सूची, कंप्यूटर कक्ष,अपराधों की जांच, फरार आरोपियों की जानकारी ली गई, एवं जवानों की समस्या,मकान की स्थिति,प्रथम सूचना पत्र, अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं उन्होंने मगरलोड क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध शराब ,गांजा एवं अपराधों को अंकुश लगाने के भी सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा मगरलोड थाना प्रभारी उनि.चंद्रकांत साहू, करेली बड़ी चौकी प्रभारी एल. एस. मंडलेश्वर आदि उपस्थित रहे।