Uncategorized
धमतरी आगमन पर केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत कर शिव महापुराण में सहपरिवार शामिल होने का दिया गया आमंत्रण
धमतरी कुकरेल में आगामी 20 से 25 सितम्बर तक शिव पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा.कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा होंगे.शिवमहापुराण में शामिल होने का आमंत्रण केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू को शिवपुराण समिति के पदाधिकारियो ने मुलाकात कर किया.केंद्रीय राज्य मंत्री के धमतरी आगमन पर उनका समिति द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया.आयोजन समिति के सह सचिव हेमराज सोनी ने कार्यक्रम में मंत्री श्री साहू को सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया. जिस पर उन्होंने सपरिवार आने हेतु आश्वासन दिया। इस दौरान संदीप अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर कार्यक्रम संचालक रूद्रेश्वर शिवमहापुराण समिति, दिलीप बड़जात्या , राजेश साहू , दरशन जैन, अभिषेक तिवारी , कमलेश निर्मलकर , चित्रेश साहु एवं सुदीप अवस्थी मौजूद रहे.