Uncategorized
दो बाइक में भिड़ंत, सवार चार लोग हुए घायल
धमतरी। दो बाइक में टक्कर हो गई हादसे में चार लोग घायल हुये है। सूत्रो ने बताया कि शनिवार की शाम यह हादसा रुद्री रोड पीएचई दफ्तर के पास हुआ था। जिसमें दो बाइक आपस में भिड़ गई थी। हादसे में चार लोग घायल हुये है, जिन्हे रक्तदान सेवा समिति के शिवा प्रधान व प्रेम साहू के द्वारा निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। घायलो में चंपेश निषाद रुद्री, सूरज साहू समेत दो अन्य शामिल है।