शहर विकास अवरुद्ध होने का कारण महापौर और उनके लापरवाह अधिकारी है-नीलेश लुनिया
शहर भाजपा महामंत्री ने कहा कि सामान्य सभा की बैठक नहीं होने से जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं सैकड़ो लोग
निगम के हर खरीदी व कार्यो में है भ्रष्टाचार हावी
धमतरी शहर भाजपा महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा कि नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक न होने के कारण कई कार्य अवरुद्ध हुए है,जिसमे शहर विकास के लिए आये 5 करोड़ और पूर्व मैं 3 करोड़ वापस हो गया जिसका पूरा दोष नगर निगम मैं बैठे महापौर और अधिकारियों पर जाता है। उसी प्रकार नगर निगम सामान्य सभा की बैठक न होने के कारण जाति प्रमाण पत्र का मामला लंबित हो गया,जाति प्रमाणपत्र के लिए लगभग 300 से 400 लोग भटक रहे है युवाओं का भविष्य अधर पर है जाति प्रमाणपत्र न होने के कारण अनेक प्रकार के दिक्कतों का उनको सामना करना पड़ रहा है किन्तु महापौर बैठक करवाने के लिए तैयार नही है।धमतरी नगर निगम भ्रष्टाचार की सारी सीमाओं को लग चुकी है ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें भ्रष्टाचार न हुआ हो चाहे वह फिनाइल हो या हार्पिक का मामला हो चाहे वह एलइडी लाइट का मामला हो चाहे गार्डन करने का मामला हो,किसी भी सामग्री की खरीदी का मामला, नगर निगम में बैठे कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रही है किंतु अब समझना होगा कि सरकार बदल चुकी है अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सुशासन की सरकार बन चुकी है भ्रष्टाचार का कोई नामोनिशान नहीं रहेगा भ्रष्टाचार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और विकास विरोधी कांग्रेस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे.