Uncategorized
तरसीवां में कबड्डी प्रतियोगिता, पं. राजेश बने मुख्य अतिथि
मोदी जी के 9 साल के सुशासन में ग्रामीण भारत खेल में तेजी से आगे बढ़ रहा है- पं.राजेश
धमतरी. तरसीवां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे अलग अलग टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, कबड्डी देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी युवा जुटे।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा मंच पर विराजित रहे। पं.राजेश शर्मा ने कहा कि भारत तो दरअसल गांव में ही बसता है, मोदी जी ने 9 साल में जो शासन दिया है उसमें युवाओं को खेल के प्रति ज्यादा आकर्षित और प्रेरित किया है, और यही कारण है कि आज गांव आया युवा भी खेल के क्षेत्र में अपना भबिष्य देखने लगा है।तरसिवां में प्रकाश शर्मा, हेमलता शर्मा, खूबलाल ध्रुव, महेंद्र खंडेलवाल विकास शर्मा गुरु गोपाल गोस्वामी खोमन साहू मनोज यादव भी उपस्थित रहे।