मैत्री गरबा महोत्सव का सातवां दिन, रेट्रो थीम पर थिरके भक्त
परम शक्ति से प्राप्त एक कृपा दृष्टि ही उद्धार के लिए पर्याप्त- पँ राजेश
धमतरी के मैत्री गरबा महोत्सव में चल रही प्रतियोगता हर दिन कड़ी होती जा रही है। 9 दिन के महोत्सव में सातवें दिन का थीम रेट्रो और कलर कोड हरा रखा गया।मैत्री विहार कॉलोनी के दुर्ग मंदिर परिसर में हरे ड्रेस कोड के कारण पूरे गरबा पंडाल में हरियाली बिखरी नज़र आई, सभी गरबा प्रेमी बेहद खूबसूरत पहनावे में थिरकते रहे।
सातवे दिन के आयोजन के लिये मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी की युवा महिला डीएसपी रागिनी मिश्रा और समाजसेवी बजरंग अग्रवाल ने मंच से संबोधन किया, दोनों ही अतिथियों ने इस भव्य आयोजन के लिए मैत्री महिला समिति की प्रशंसा की।
गरबा महोत्सव के संरक्षक और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा ने, दोनों मुख्य अतिथियों का आभार जताते हुए कहा, कि माता परम शक्तिशाली है उनकी सिर्फ एक कृपा दृष्टि ही मनुष्य के उद्धार के लिए पर्याप्त होता है।
इस महोत्सव में हो रही गरबा प्रतियोगिता में अब दो दिन शेष रह गए है, प्रतियोगिता के विजेता को अंतिम दिन बम्पर प्राइस सोने की अंगूठी से पुरुस्कृत किया जाएगा।