रात के बारह बजे भी सामान्य सभा तिथि देने तैयार बैठूंगा -: अनुराग मसीह
धमतरी नगर निगम सभापति अनुराग मसीह द्वारा जाति प्रमाण पत्र की पुष्टि को संपूर्ण दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करने के लिए निगम की जांच समिति बनाई थी जिसका रिपोर्ट समाचार लिखने तक प्रस्तुत नहीं हो पाया है जिसके इंतजार में वह स्वयं घड़ी लेकर बैठे हुए हैं जबकि निगम की जिम्मेदार अधिकारी आयुक्त का कहना है कि आज उनके समक्ष सामान्य स्वाभावित करने के लिए फाइल प्रस्तुत किया जाएगा.जबकि नगर हित में सामान्य सभा आयोजित कर बजट प्रस्तुत करने के लिए तथा अन्य शर्तों को चर्चा करते हुए नियमित प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाने के लिए सभापति पूरी तरीके से अपने कक्ष में तैयार बैठे रहे उन्होंने आगे कहा है कि यदि रात को 12:00 बजे भी उनके पास फाइल आता है तो वह सामान्य सभा की तिथि तय करने के लिए तैयार है शर्त यह है कि सारे चीज नगर निगम में निहित नियम और प्रावधान के अनुसार होना चाहिए।